जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 24 कुन्तल लहन नष्ट, 22 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

0
668

कुशीनगर : जहरीली शराब पीने से ग्यारह लोगो की मौत के बाद जिले सभी थानों की पुलिस लगातार अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चला रही है जिनमें इन्हें बड़े पैमाने पर रोज कामयाबी मिल रही है इसी कड़ी में बुधवार को जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 24 कुन्तल लहन नष्ट कर,  410 लीटर कच्ची ,अवैध शराब के साथ 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

कच्ची शराब बनाने के डेरो को जेसीबी की सहायता से खुदाई कर नष्ट करते
Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.