Friday, October 4, 2024
Homeअन्यअकरम ने कई असफलताओं के बावजूद हार नहीं मानी, अब सहायक अभियोजन...

अकरम ने कई असफलताओं के बावजूद हार नहीं मानी, अब सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर हुआ चयन…

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर मछली बाजार कटरा के मोहम्मद अकरम सिद्दीक के चयन घर में खुशी का माहौल है। पिता मोहम्मद सिद्दीक ने बताया कि बेटे का शुरू से ही रूझान न्यायिक सेवा में रहा और मैं और माता श्रीमती फतीमुल निशा उसकी सफलता से बेहद खुश हूं। मूलतः प्रतापगढ. के  जयतीपुर कठार गड़वारा निवासी  अकरम हाईकोर्ट में वकालत करने के साथ साथ तैयारी भी करते थे ।

आपको बता दें कि हाल में ही घोषित उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में भी मोहम्मद अकरम सिद्दीक का चयन हुआ था। इनके पिता सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक हैं। श्री अकरम की इण्टर तक की पढ़ाई पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज जगेशरगंज तथा राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में ही हुई । इसके बाद आगे की शिक्षा प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ही परास्नातक व एलएलएम की पढ़ाई पूरा किया।

अब तक तीन बार पीसीएस परीक्षा के साक्षात्कार से असफलता करने के बावजूद तैयारी जारी रखें। अंततः सफलता मिल गई ।इनके अन्य दो भाई डॉक्टर मोहम्मद असलम सिद्दीक अलीगढ़ विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर तथा मोहम्मद अरहम सिद्दीक सिविल इंजीनियर है।बहन हसीना बानो प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका तथा सबीना बानो बीटीसी की छात्रा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular