Friday, October 4, 2024
Homeअन्यपहले चरण में 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान...

पहले चरण में 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में…

कुशीनगर : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी हो गया है. पहले चरण की वोटिंग में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. जिनमें केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू , संजीव बालियान, केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह,केन्द्रीयमंत्री महेश शर्मा ,तथा अन्य दलों से, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, रालोद से अजित सिंह, जयंत चौधरी, लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान शामिल हैं.

सुबह मतदान शुरू होते ही देश के कई हिस्से से मतदान स्थलों से EVM मशीने ख़राब होने की ख़बर आयी जिसे बदलकर मतदान शुरू कराया गया जिसके कारण कई घंटे की देरी की भी ख़बर है बरहाल अभी कही से कोई घटना की ख़बर नहीं मतदान शांति पूर्ण चल रहा है.10 बजे तक यूपी के हिस्से में 10 से 12% तक मतदान की ख़बर मिली है.

वहीं बागपत के बदौत मतदान केंद्र पर मतदान करने आये लोगों पर फूलो की वर्षा कर बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular