Tuesday, December 3, 2024
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीमहिला पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले अभियुक्त को कट्टा व कारतूस के...

महिला पर पेट्रोल डालकर जलाने वाले अभियुक्त को कट्टा व कारतूस के साथ पुलिस ने पकड़ा…

देवरिया : भटनी पुलिस ने दिनांक 13 4 2019 को थाना क्षेत्र के गांव निवासिनी महिला जो शौच के लिए अपने घर से बाहर गई थी उसके साथ गलत कृत करने का प्रयास किया गया था जिसमें असफल होने पर महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया इसके संबंध में अभियुक्त दिलीप राजभर उर्फ़ टार्जन पुत्र परशुराम राजभर निवासी कोयलार मिश्रौली थाना भटनी को पुलिस ने मुखबीर के सूचना पर पकड़ने में कामयाबी पाई है.

इस प्रकरण पर स्थानीय थाने में मुकदमा संख्या 51/2019 धारा 376, 511, 326 तथा भारतीय दंड संहिता 3(2)5 क  के एससी एसटी एक्ट के अनुसार कार्यवाही करते हुये विवेचना के क्रम में क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी की टीमों का गठन कर किया गया जिसकी तलाश में लागातर पुलिस लगी थी इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की अभियुक्त ट्रेन से बाहर भागने के फ़िराक में है तथा स्टेशन के नजदीक केवड़ा रोड पर दुकान में पानी पिने के लिये बैठा है जहा पुलिस ने घेराबंदी कर दिया तथा पुलिस देख भागने का प्रयाश किया जिसे दौड़ा कर पकड़ लिया गया.जिसके पास से एक अदद कट्टा तथा दो कारतूस बरमाद हुआ.

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक अश्विनी राय,SI राहुल सिंह, कांस्टेबल राहुल खरवार,रामविलाश यादव, कांस्टेबल संतोष यादव, कांस्टेबल मिथलेश बहादुर सिंह और श्याम देव प्रजापति शामिल रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular