Friday, November 22, 2024
Homeकुशीनगर समाचारनकली शराब बनाने में प्रयोग किये जाने वाले भारी मात्रा में साजोसामान...

नकली शराब बनाने में प्रयोग किये जाने वाले भारी मात्रा में साजोसामान सहित तीन गिरफ्तार…

कुशीनगर : नकली अवैध देशी शराब बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को विशुनपुरा पुलिस ने मुखबीर के सूचना के आधार पर पकड़ा इनके पास से करीब 5 हजार सीलबंद ढक्कन,क्यूआर कोड के स्टीकर भी एक हजार के करीब मिले है जिनका प्रयोग कर नकली शराब बनाकर शीशी में पैक कर सीलबंद दिखा देशी शराब की दुकानों पर सेटिंग कर खपाते थे इसका ख़ुलासा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने अपने कार्यलय में प्रेस वार्ता कर किया.


उन्होंने बताया की गुरुवार को विशुनपुरा थाना पुलिस ने मुखबीर के सूचना के आधार पर ठाढ़ीभार झरही का नाला पुलिया के नजदीक तीन लोगों को पकड़ा जिनकी पहचान अविनाश जायसवाल पुत्र रमाशंकर जायसवाल ग्राम भिखमपुर रोड देवरिया मूल निवासी तमकुहीरोड सीसी रोड थाना सेवरही, तथा उमाशंकर वर्मा पुत्र गया ठाकुर उधवपुर थाना गौरी बाजार देवरिया, और राधेश्याम गुप्ता पुत्र छट्ठू गुप्ता निवासी गौरी इब्राहिम थाना सेवरही के रूप में हुई इनके पास से करीब 5 हजार सीलबंद ढक्कन,क्यूआर कोड के स्टीकर भी एक हजार के करीब मिले है इनके विरुध विशुनपुरा थाने में मु0अ0स0 140/19 धारा 419/420/467/468/472 IPC में दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular