कुशीनगर : नकली अवैध देशी शराब बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को विशुनपुरा पुलिस ने मुखबीर के सूचना के आधार पर पकड़ा इनके पास से करीब 5 हजार सीलबंद ढक्कन,क्यूआर कोड के स्टीकर भी एक हजार के करीब मिले है जिनका प्रयोग कर नकली शराब बनाकर शीशी में पैक कर सीलबंद दिखा देशी शराब की दुकानों पर सेटिंग कर खपाते थे इसका ख़ुलासा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने अपने कार्यलय में प्रेस वार्ता कर किया.
उन्होंने बताया की गुरुवार को विशुनपुरा थाना पुलिस ने मुखबीर के सूचना के आधार पर ठाढ़ीभार झरही का नाला पुलिया के नजदीक तीन लोगों को पकड़ा जिनकी पहचान अविनाश जायसवाल पुत्र रमाशंकर जायसवाल ग्राम भिखमपुर रोड देवरिया मूल निवासी तमकुहीरोड सीसी रोड थाना सेवरही, तथा उमाशंकर वर्मा पुत्र गया ठाकुर उधवपुर थाना गौरी बाजार देवरिया, और राधेश्याम गुप्ता पुत्र छट्ठू गुप्ता निवासी गौरी इब्राहिम थाना सेवरही के रूप में हुई इनके पास से करीब 5 हजार सीलबंद ढक्कन,क्यूआर कोड के स्टीकर भी एक हजार के करीब मिले है इनके विरुध विशुनपुरा थाने में मु0अ0स0 140/19 धारा 419/420/467/468/472 IPC में दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
अन्तर्राज्यीय अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में कूटरचित (QR CODE) व ढ़क्कन के साथ 03 शातिर शराब माफिया की गिरफ्तारी के संबन्ध में बाईट देते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र #uppolice pic.twitter.com/PmjxcH3zhh
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) June 20, 2019