Advertiseing
Home गोरखपुर प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा वाई डी सिंह का दिल का दौरा...

प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डा वाई डी सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन…

0
716

गोरखपुर : प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ व पूर्व एमएलसी रहे डा वाई डी सिंह की शनिवार अचानक दिल का दौरा पड़ने से सुबह निधन हो गया,उनकी मौत की ख़बर से पूर्वी यूपी के समस्त उनकी जानने वाले शुभचिंतको में शोक की लहर है, वह लम्बे अरसे तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष रूप में सेवाएँ दी जहा लाखोँ बच्चों को ईलाज कर उन्हें बचाया, सेवानिवृत्त होने के बाद भी लगातार बच्चों की ईलाज में अपनी सेवाएँ देते रहे साथ ही राजनीती से भी जुड़े रहे.

उनकी मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लिखा है की “पूर्व एमएलसी व सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वाई डी सिंह के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। वे एक लोकप्रिय जननेता थे, उनका जाना चिकित्सकीय समाज की अपूरणीय क्षति है , मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ ही शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS