कुशीनगर : सेवरही थाना क्षेत्र के बनरहा रेग्युलेटर से लगभग दो सौ मीटर दक्षिण एक स्कार्पियो गाड़ी जिसका नम्बर UP 53 CS 8540 की बड़ी गंडक नहर में अनियंत्रित होकर गिर गया, गलिमत रही कि इसमें किसी व्यक्ति को नुकसान नही पहुंचा,वाहन नहर में गिरने की सूचना पर पुलिस ,स्थानीय लोग एव मौके पर पहुँचे विधायक अजय लल्लू के प्रयाश से क्रेन की मदद से स्कार्पियो को बाहर निकाला गया।
स्कार्पियो दुदही ब्लॉक के अजय मिश्र की बतायी जा रही है जो बिहार से किसी को छोड़ कर वापस आ रही थी की रास्ते मे हादसा हुआ।