कानपुर : कानपुर के बिठूर में एक युवक को स्कूल जाने वाली छात्राओं को देखकर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ा, और मौके पर ही एक महिला पुलिस कर्मी ने पकड़ जमकर जूतों से पीट जिसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।
ख़बर के अनुसार मंगलवार सुबह स्कूल जाने के समय बिठूर में एंटी रोमियो टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक सोहदे को स्कूल जाने वाली छात्राओं को देखकर अभद्र टिप्पणी करते हुए,पकड़ लिया।
जिसे महिला कांस्टेबल ने छात्राओं और चौराहे पर लोगों के सामने जूता निकाल जमकर पिटाई की तथा थाना कार्यालय लाकर अंतर्गत धारा 294 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है नीचे वायरल वीडियो देखें।
#kanpur:-बिठूर में एंटी रोमियो टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक सोहदे को स्कूल जाने वाली छात्राओं को देखकर अभद्र टिप्पणी करते हुए.छात्राओं को परेशान करते हुए पाया गया जिसे कांस्टेबल चंचल चौरसिया ने छात्राओं वह आने जाने वाले लोगों के सामने ही दंडित किया@Uppolice @adgzonekanpur pic.twitter.com/59MZdIVyEn
— INDIA7 (@INDIA7_OFFICIAL) December 10, 2019