Monday, December 23, 2024
Homeप्रदेशबस्ती में दिनदहाड़े ICICI बैंक कर्मियों को बंधक बना 40 लाख की...

बस्ती में दिनदहाड़े ICICI बैंक कर्मियों को बंधक बना 40 लाख की लूट…

बस्ती : बस्ती जिले से बड़ी ख़बर आ रही है जहाँ आईसीआईसीआई बैंक की शाखा से आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहे के दम पर 30 लाख की लूट की है जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है।

 मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रोडवेज के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक(ICICI BANK) में आधा दर्जन से अधिक हेलमेट पहने बदमाशों ने पहले बाहर खड़े गार्ड को कब्जे में लिया तथा तथा बैंक के अंदर पहुँच हथियार के दम पर

बैंक कर्मियों तथा ग्राहको से पैसा लूट फ़रार हो गये जो 40 लाख बतायी गयी है।पहले यह लगभग 25 से 30 लाख के करीब सामने आया था अब 40 लाख की लूट की आधिकारिक पुष्टि हुई है।

वही सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयाश कर रहे है।

अपडेट जारी…

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular