प्रतापगढ : प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक युवक के मजदूरी मांगने पर मजदूरी तो नही मिली मालिक द्वारा जेसीबी मशीन से कुचल उसे मौत दे दिया।
परिजनों ने शव को लखनऊ-वाराणसी मार्ग ग्रामीणों संग जाम कर दिया, पुलिस प्रशासन ने हत्या के आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की बात कह किसी तरह जाम खुलवाया।
ख़बर के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र के परगीपुर छोटी रानीगंज कैथोला निवासी श्रीनाथ सरोज का 18 वर्षीय बेटा विपिन सरोज रानीगंज कैथोला गांव के विकास सिंह की जेसीबी और ट्रैक्टर चलाता था।
बुधवार की दोपहर में वह विकास सिंह के पास मजूदरी के पैसे मांगने गया था। विकास सिंह ने पैसा देने के बजाय उसे वहां से भाग जाने को कहा पर विपिन पैसा लेने की मांग पर अड़ा रहा
जिसके बाद आरोपी है की विकास सिंह ने जेसीबी मशीन से कुचल दिया जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
हत्या के बाद से पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना रहा जिसके कारण पुलिस ऐतिहातन तैनात रही।