कुशीनगर : एसओजी और खड्डा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में महराजगंज जिला निवासी हबीउल्लाह नाम के युवक को पकड़ा है जो जाली नोटों के खपाने में लिप्त था।
पुलिस ने उसके पास से दो हज़ार के 37 नोट कुल 74 हज़ार रुपयों के साथ पकड़ा है जो उसे खपाने की फिराक में था।
पुलिस की पूछताछ में।बताया कि यह नोट बिहार से लेकर आया है।तथा एक असली नोट के बदले तीन नकली नोट लाकर मार्किट में चलाता था।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि इस बार के पकड़े गये नोट काफी हद तक असली नोट की तरह दिखते है वाटर मार्क या इत्यादि सभी सामान है।
आशंका जतायी जा रही है कि यह नोट पड़ोसी देश नेपाल के रास्ते पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI देश मे अर्थव्यवस्था कमजोर करने के लिये भेज रही है।