रोडवेज ड्राइवर हैलमेट लगाकर बस चलाने को मजबूर, सड़क पर चली बस तो लोग करने लगे कैमरे में कैद…

0
724

हमीरपुर : सोशल मीडिया पर एक फ़ोटो वायरल हो रहा जिसमे रोडवेज के चालक को बस चलाते समय,सीट बेल्ट की जगह हैलमेट पहन बस चलाते दिख रहा है।

यह फ़ोटो प्रदेश के हमीरपुर डिपो की है जहाँ के चालक जितेंद्र ने अपनी सुरक्षा को लेकर हैलमेट पहन बस चलाते दिखे।

दरसअल इस बस का आगे का बड़ा शीशा टूटने होने के चलते ड्राइवर ने सुरक्षा के लिये हैलमेट पहन लिया और यह बस हमीरपुर से बांदा जा रही थी।

लेकिन जब बस सड़क पर आयी तो जो देखा अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगा।और देखते देखते यह वायरल हो गया।

साथ ही रोडवेज की खस्ता हालत बयान कर रही है कि ठंड के मौसम में यात्रियों की रोडवेज को कितनी चिंता है कि आगे का शीशा नही होने के बावजूद उसे चला रहे और यात्री इसमें जाने को मजबूर है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.