कुशीनगर : होली के दिन किसी से विवाद होने पर जब चाचा ने भतीजे को साथ चलने को कहा तो,भतीजे ने मना कर दिया तथा कहासुनी के बाद नाराज चाचा ने घर से चाकू लाकर भतीजे को मार दिया जिसमें भतीजे की मौत हो गयी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया और आरोपी चाचा और उसके दो बेटों को चाकू सहित हिरासत में ले लिया।
यह मामला है कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बेलवा उर्फ़ बेलवनिया गांव का जहां के बेचन प्रसाद पुत्र रघुबर का होली के दिन गांव के किसी व्यक्ति से विवाद हुआ था। जिसमे उस व्यक्ति से झगड़ा करने के लिये बेचन ने अपने भतीजे अनिल को साथ चलने को कहा जिस पर अनिल ने मना कर दिया।
इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी जिससे नाराज रिश्ते में चाचा लगने वाले बेचन ने भतीजे अनिल पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
हत्या की खबर लगते ही एसपी, एएसपी, सीओ ,एसएचओ, एसडीएम आदि लोग घटनास्थल पर पहुँचे।वही पुलिस ने आरोपी चाचा को उसके दो बेटों और चाकू सहित हिरासत में ले लिया है।वही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।