वाराणसी : जब से देश मे कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आये तब से इसके बचाव व ईलाज के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है।और जरूरी दिशा निर्देश जारी कर रही।
एतिहातन सरकार ने स्कूल, मॉल, पर्यटन स्थल, किसी बड़े आयोजनो पर रोक लगा रही है।
वही लोग अपने आप को सुरक्षित रखने के लिये तमाम उपाय भी कर रहे।परन्तु कोरोना की आड़ में बहुत से फर्जी लोग भी सामने आ रहे जो आम लोगों में अपने अप्रमाणित दवाओं, नुख्सों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे साथ ही भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे।
अभी तक यूपी में कई मामले सामने आये है जैसे
- कोरोना के लिये ताबीज
- गौमूत्र से कोरोना को दूर रखना
और अब वाराणसी से लंका थाना पुलिस ने एक फर्जी ज्योतिषाचार्य को गिरफ्तार किया जो अपने मंत्रो के द्वारा कोरोना को ठीक करने का दावा कर शहर में पर्चा बाट रहा था।
इसके पूर्व लखनऊ से एक को पकड़ा गया जो ताबीज से कोरोना को ठीक करने का दावा कर रहा था।