कुशीनगर में कोरोना के 12 नये मामलों की बढ़ोतरी,एक ही गांव के 04 संक्रमित

0
3523

कुशीनगर :जिले में 24 घण्टे के अंदर 16 कोरोना मामलों की बढ़ोतरी हुई है।जिनमे 04 की जानकारी हमनें आपसे साझा की थी।

वही बृहस्पतिवार देर रात आयी रिपोर्ट में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है।जिनमे 04 एक ही गांव के है। 03 विदेश से लौटे है।

आइये देखे सूची

  1. रायपुर भैंसहीं (भेड़ियारी टोला),नेबुआ-नौरंगिया  – 04
  2. पुलिस लाइन, पडरौना – 02
  3. खड्डा थाना (पुलिस) – 01
  4. बगहा कलही बाजार- 01
  5. भलुही,मोतीचक – 01
  6. गौरी जगदीश, दुदही – 01
  7. धोकरहा शुक्ल पट्टी – 01
  8. गंभीरपुर आजमगढ़,फाजिलनगर – 01

 

और इससे जुड़ी जानकारी मिलने पर अपडेट किया जायेगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.