कुशीनगर :आख़िरकार निर्माधीन कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुशीनगर पुलिस की तरफ से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दिया है।जहां दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी ड्यूटी करेगें।
इसके लिये पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा 02 उप निरीक्षक तथा 16 कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है।जिनमे 02 महिला कांस्टेबल भी शामिल है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक ने निर्माधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था
जिसमे उन्होंने यहाँ बाहरी लोगों के आवागमन व चारदीवारी में जगह जगह रास्ता बना अंदर आने वाले लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से चिंता जताई थी।
इसी को लेकर निर्माण करा रही संस्था राइट्स इंडिया ने चिंता जताते हुये प्रशासन से कार्यवाही की मांग की थी।लेकिन इसको लेकर 21 जुलाई को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक(उत्तरी)डी के कामरा द्वारा यूपी के प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन को पत्र लिख इस समस्या से अवगत कराया था।
जिसमे 02 प्रमुख मांग थी
1- समीपवर्ती गाँव के निवासीयों ने एयरपोर्ट की दीवारों में छेद कर दिया है।जिससे गाँव का पानी एयरपोर्ट के अन्दर आ गया है जो की रनवे तथा अन्य निर्माण को प्रभावित कर रहा है।
एयरपोर्ट से पानी निकासी के लिए जो नाला बना हुआ है वो कई स्थानों पर रोक दिया गया है, जिससे कि एयरपोर्ट में जमा हुआ पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है।
2.इस समय पूरा एयरपोर्ट परिसर पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है तथा मवेशी तक अंदर घुस चुके है तथा बच्चे रनवे पर साइकिल चलाते है जिससे रनवे खराब हो रहा है।
अब पुलिस की तैनाती के बाद सभी प्रकार के बाहरी लोगों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लग जायेगी।