कुशीनगर, 2 जून 2025: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) के लिए एक नई उम्मीद की किरण सामने आई है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India – AAI) ने 13 AAI संचालित इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के लिए एक प्रोत्साहन योजना (Incentive Scheme) की घोषणा की है, जिसमें कुशीनगर भी शामिल है।
इस योजना का मकसद नए इंटरनेशनल रूट्स शुरू करने वाली एयरलाइंस को आर्थिक सहायता देना है, ताकि वैश्विक संपर्क बढ़े और टूरिज्म को प्रोत्साहन मिले।क्या है AAI की प्रोत्साहन योजना?AAI की यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 से 2027-28 तक लागू रहेगी।
इसके तहत कुशीनगर एयरपोर्ट पर निम्नलिखित छूट दी जाएगी:
लैंडिंग चार्जेस पर छूट:2025-26 में 100% छूट 2026-27 में 100% छूट2027-28 में 90% छूट यह छूट उन एयरलाइंस को मिलेगी जो कुशीनगर से नए इंटरनेशनल रूट्स शुरू करेंगी।
यूजर डेवलपमेंट फी (UDF) में कटौती:2025-26 में UDF 1.00 से घटकर 0.70 होगा।
2026-27 में 0.50 तक कम होगा।2027-28 में 0.40 तक लाया जाएगा।
इससे पैसेंजर्स के लिए टिकट सस्ते होंगे और एयरलाइंस को नए रूट्स शुरू करने में मदद मिलेगी।