कुशीनगर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली एक जान, एक गंभीर घायल

0
23

कुशीनगर में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना मंगलवार देर रात कसया थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत गोलाबाजार के पास की है। जानकारी के अनुसार, गांधी चौक से देवरिया रोड की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर पैदल जा रहे दो व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी।अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से भी जा टकराई।


इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल दोनों कसया में फल की दुकान लगाते थे और रात को दुकान बंद कर पैदल अपने घर लौट रहे थे।

गंभीर घायल व्यक्ति को तत्काल पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।


स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.