दिल्ली :मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने डीजी हेल्थ सर्विस के रिपोर्ट के आधार पर N-95 मास्क को लेकर जानकारी साझा की है।
जिसमे उन्होंने बताया है कि वाल्व लगे #N95 #Mask #COVID19 के प्रसार को रोकने में सक्षम नहीं है। छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए नियमों के विपरीत है।
सभी से आग्रह है कि कपड़े से बने Triple layer mask का इस्तेमाल करें व अन्य को इसके प्रति प्रोत्साहित भी करें।
जैसा कि आप सभी जानते है मांग के अनुसार मार्किट में विभन्न कंपनी ब्रांड के मास्क उप्लध है।जिसमे N-95 मास्क का डिजाइन भी उपल्ध है जो 70 से 100 तक रुपयों तक मिल रहा है।
परन्तु अब सरकार ने छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए नियमों के विपरीत बता दिया है।
अतः कपड़े से बने ट्रिपल लेयर मास्क का ही प्रयोग करे।
वाल्व लगे #N95 #Mask #COVID19 के प्रसार को रोकने में सक्षम नहीं !
छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए नियमों के विपरीत है।सभी से आग्रह है कि कपड़े से बने Triple layer mask का इस्तेमाल करें व अन्य को इसके प्रति प्रोत्साहित भी करें। pic.twitter.com/1PpBbxeLLB— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 21, 2020