Sunday, April 28, 2024
Homeअन्यN-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सक्षम नहीं,कपड़े से...

N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सक्षम नहीं,कपड़े से बने ट्रिपल लेयर मास्क अपनाये

दिल्ली :मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने डीजी हेल्थ सर्विस के रिपोर्ट के आधार पर N-95 मास्क को लेकर जानकारी साझा की है।

जिसमे उन्होंने बताया है कि वाल्व लगे #N95 #Mask #COVID19 के प्रसार को रोकने में सक्षम नहीं है। छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए नियमों के विपरीत है।

सभी से आग्रह है कि कपड़े से बने Triple layer mask का इस्तेमाल करें व अन्य को इसके प्रति प्रोत्साहित भी करें।

जैसा कि आप सभी जानते है मांग के अनुसार मार्किट में विभन्न कंपनी ब्रांड के मास्क उप्लध है।जिसमे N-95 मास्क का डिजाइन भी उपल्ध है जो 70 से 100 तक रुपयों तक मिल रहा है।

परन्तु अब सरकार ने छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए नियमों के विपरीत बता दिया है।

अतः कपड़े से बने ट्रिपल लेयर मास्क का ही प्रयोग करे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular