Saturday, April 19, 2025
Homeकुशीनगर समाचारफाजिलनगरकोरोना जांच के लिये सैंपल देने आये बुजुर्ग की संदिग्ध मौत,घंटों पड़ा...

कोरोना जांच के लिये सैंपल देने आये बुजुर्ग की संदिग्ध मौत,घंटों पड़ा रहा सड़क किनारे शव

कुशीनगर :मंगलवार को सपहा सीएचसी केन्द्र पर कोरोना जांच के लिये सैंपल देने आये कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग की मौत हो गयी।

जिसके बाद बुजुर्ग का शव घंटों सड़क किनारे पड़ा रहा, और देखने वालों का जमावड़ा लगा रहा।मृत बुजुर्ग फाजिलनगर ब्लॉक के गांव ढेकुलिया महुअवा के बताये जा रहे है।

जो पिछले महीने के आखिर में बाहर से लौटे थे, तबीयत ख़राब रहने पर अपने बहु के साथ निजी वाहन से सपहा स्थित सीएचसी सेंटर पर सैंपल देने पहुँचे थे।

अस्पताल से बाहर निकलते ही अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी।वही आस पास के इलाकों में खबर फैल गयी कि कोरोना से मौत हो गयी।

जहां भारी पैमाने पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा, वही शव को कई घण्टे बाद एम्बुलेंस से भेजवाया गया।

गौरतलब है कि जनपद में कोरोना से पहली मौत हाटा के पडरी निवासी बुजुर्ग की मौत इसी तरह हुआ था।जब वह सेवरही सीएचसी से सैंपल देकर निकले थे।

मौत के बाद जब कोरोना जांच कराया गया तो पॉजिटिव पाया गया था।

admin

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular