कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण व विक्री के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा ग्राम नवगांवा झरहीपुल के पास सड़क के किनारे छुपा कर रखे गये 212 पेटी में जिसमे (10176 शीशी) जो क्रेजी रोमियो विह्सकी ब्रांड की अवैध शराब है उसे पटहेरवा थाना पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया.