Monday, March 27, 2023
Homeकुशीनगर समाचारफाजिलनगरछात्रवृत्ति नही मिलने पर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

छात्रवृत्ति नही मिलने पर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के श्री भगवान महावीर पी.जी. कालेज पावानगर- फाजिलनगर (महाविद्यालय इकाई) के तत्वाधान में अभाविप के प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख शिवांक बर्नवाल के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ० ओमकार नाथ मिश्र को ज्ञापन दिया गया। 

सौपे हुए ज्ञापन में शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिलने तथा,

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं प्रदान करने के मामले व उसके कारण होने वाले कठिनाई के बारे अवगत कराया गया है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर आंदोलन प्रमुख मनीष सिंह, नगर सह मंत्री शिखर, रजनीश, सरफराज, संजीव, आनंद आदि छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

marg software kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular