कुशीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के श्री भगवान महावीर पी.जी. कालेज पावानगर- फाजिलनगर (महाविद्यालय इकाई) के तत्वाधान में अभाविप के प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख शिवांक बर्नवाल के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ० ओमकार नाथ मिश्र को ज्ञापन दिया गया।
सौपे हुए ज्ञापन में शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति अभी तक नहीं मिलने तथा,
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं प्रदान करने के मामले व उसके कारण होने वाले कठिनाई के बारे अवगत कराया गया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर आंदोलन प्रमुख मनीष सिंह, नगर सह मंत्री शिखर, रजनीश, सरफराज, संजीव, आनंद आदि छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।