देवरिया के पूर्व SHO भीष्मपाल पर डीजीपी का बड़ा बयान

0
1925

देवरिया :यूपी पुलिस के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने भटनी थाना के पूर्व एसएचओ भीष्मपाल पर अपनी टिप्पणी दी है।

जिसमे उन्होंने कहाँ है कि 

हम निरीक्षक भीष्मपाल,पूर्व के घृणित और अनुचित आचरण की निंदा करते हैं।S.H.O. थाना भटनी, देवरिया।उसे गिरफ्तार कर लिया गया और सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया।

यूपी पुलिस ने महिलाओं के प्रति अपराध, असंवेदनशीलता और भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति की पुष्टि की

क्या था मामला– भटनी थाना में जमीन विवाद से जुड़े मामले में थाना आयी मा बेटी से थाने में एसएचओ भीष्मपाल द्वारा अश्लील हरकत की गयी थी।

जिसका मा बेटी ने विडियो बना लिया था वायरल होने पर मुकदमा दर्ज हुआ,फरार होने पर 25 हज़ार का इनाम घोषित हुआ।और पकड़े जाने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.