दबिश देने गयी पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग,सीओ समेत 08 पुलिसकर्मी शहीद

0
1540

कानपुर : कानपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है जंहा बीती रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में विकास दूबे नाम के बदमाश को दबिश देकर पकड़ने गयी पुलिस टीम पर बदमाश के गिरोह सदस्यों ने तबातोड़ फायरिंग कर दिया,

जिसमें 01 सीओ,01 एसओ,01 चौकी इंचार्ज,01 उपनिरीक्षक व 04 सिपाही शहीद हो गये है।वही 01 एसओ सहित 06 लोग जख्मी हुये है जिनका इलाज चल रहा है।

इस बड़ी घटना से यूपी पुलिस को भारी नुकसान हुआ है।वही अब शातिर बदमाश विकास दूबे व उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिये एसटीएफ को लगाया गया है।

वही घटनास्थल पर यूपी पुलिस के डीजीपी एच सी अवस्थी व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की भी जाने की ख़बर सामने आ रही है।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है।जिस पर एसटीएफ के अलावा कई जनपदों की पुलिस इनके पीछे पड़ी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.