कुशीनगर : मंगलवार को पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव पगरा पडरी में तमकुही सीएचसी से गये चार सदस्यों की टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र सख्त कार्यवाही करने के संकेत दिये है।
जारी बयान में उन्होंने इस घटना पर कहा कि स्वास्थ्य टीम पर किया गया हमला सोची समझी साजिश के तहत तथा शासन प्रशासन को बदनाम करने की इरादे से किया गया है।
मामले की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस पहुँच टीम को रेस्क्यू किया तथा दोषियों में 10 नामित लोग शामिल है।
जिनमे से 05 को गिरफ्तार कर लिया गया है।वही शेष फ़रार है जिनकी तलास जारी है।कुछ अज्ञात लोग भी शामिल है जिनकी छानबीन की जा रही है।
पता कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।
वही कोरोना वारीरर्स पर हमलावर होने वालों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्यवाही होगी।
क्या है मामला –
मंगलवार को तमकुही ब्लॉक के गांव पगरा पडरी में तमकुही सीएचसी से चार सदस्यों की टीम कोरोना जांच के लिये पहुँची थी।
जहाँ स्वास्थ्य कर्मियों पर गांव के कुछ मनबढ़ लोगों द्वारा उनपर हमला करने व गाड़ी पर पथराव करने का मामला सामने आया है।
जिसमे टीम के वाहन के नुकसान होने की ख़बर है।वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने कई लोगों को पकड़ थाने ले गयी है।
तथा हमला करने वाले मनबढ़ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।