ऑटो और पिकअप की आमने सामने भिड़त में 03 की मौत,नेबुआ-नौरंगिया का मामला

0
1227
breaking news

कुशीनगर : बुधवार को नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा में आमने सामने की भिड़ंत में ऑटो सवार 02 लोगों और पिकअप ड्राइवर की मौत हो गयी है।

वही आधा दर्जनों लोग इसमें घायल बताये जा रहे है जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया वही मृत लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि एक ऑटो सवारी भर लीलाधर छपरा के पास पहुँचे थे कि दूसरे तरफ से आ रहे पिकअप से आमने सामने जोरदार टक्कर हुई।

जिससे ऑटो में सवार दो सवारियों और पिकअप ड्राइवर की मौके पर मौत हो गयी वही अन्य घायल हो गये, जिनका इलाज जारी है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.