Sunday, April 13, 2025
Homeकुशीनगर समाचाररामकोलारामकोला में पुलिस व 02 इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों बदमाशों...

रामकोला में पुलिस व 02 इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली

कुशीनगर : रामकोला से एक बड़ी ख़बर आ रही है जहां 25-25 हज़ार के दो इनामी बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है।

जिसमे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने की ख़बर है।यह मुठभेड़ रामकोला थाना क्षेत्र के छोटी गंडक पर परगन छपरा के हुई है।दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजवाया है।  

यह दोनों बदमाशों,रामकोला के 06 अगस्त को घटित सर्राफा व्यवसाई कृष्णा वर्मा की हत्या में शामिल थे।इनके दो साथी पहले ही पकड़े गये थे।

जबकि यह दोनों इस मामले में वांछित थे जिन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था।

पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में इनका नाम 

1.सिन्टू सिंह पुत्र मन्टू सिंह साकिन जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर , 

2.अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा निवासी छपरा ( बिहार ) बताया गया था।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular