Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार सेवरही मनाही के बावजूद भीड़ जमा करने के मामले में बड़ी कार्यवाही,चौकी प्रभारी...

मनाही के बावजूद भीड़ जमा करने के मामले में बड़ी कार्यवाही,चौकी प्रभारी भी निलंबित,पढ़े पूरी ख़बर

0
1518

कुशीनगर : शनिवार को सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा मुस्तकील अगरवा में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा भीड़ जमा कर मोहर्रम सम्बन्धी खेल- तमाशा करने के मामले में वायरल फ़ोटो का संज्ञान लेकर बड़ी कार्यवाही हुई है।

लाकडाउन संबंधी आदेशों / निर्देशों के उल्लंघन का मामला संज्ञान में आने पर थाना सेवरही में मु0अ0सं0 180/20 धारा 188,269,270 भादवि व धारा 51बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम तथा

धारा 3 महामारी अधिनियम बनाम 12 नामजद व 50-60 अज्ञात के विरुध्द अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त प्रकरण में 08 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

Advertiseing

वही प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले बीट उ0नि0 सजनु यादव तथा बीट आरक्षी वीरेन्द्र खरवार को कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय कार्यवाही संस्थित करते हुए निलम्बित कर दिया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS