शाहजहांपुर : जब जन्म देने वाली मां ने नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में प्लास्टिक में रख मरने के लिये फेंक दिया,
तब उस बच्ची का फ़रिश्ता बन पहुँचे एक दरोगा ने बच्ची को समय पर अस्पताल ले जाकर उसको नया जीवन दिया,जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं।
मामला शाहजहांपुर जनपद के थाना कटरा का मामला है।जहां के कटरा जलालाबाद स्टेट हाईवे पर फीलनगर मोड़ के पास कूड़े के ढेर के बीच प्लास्टिक में रखकर नवजात बच्ची को रखा गया था।
जिसे वहाँ से गुजरने वाले लोगों ने देखा तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दिया,जहां मौके पर थाने पर तैनात उ0नि0 विनोद कुमार मौके पर पहुँचे।
तथा बच्ची की हालत को देखते हुये अस्पताल पहुँचाया जहां समय पर इलाज व देख-रेख होने पर बच्ची को नया जीवन मिला,अभी बच्ची अस्पताल में है तथा ठीक हालत में है।
जब जन्म देने वाली माँ नवजात बच्ची को कूड़े में फेंककर भागी, तब थाना कटरा #shahjahanpurpol में नियुक्त उ0नि0 विनोद कुमार की तत्परता से बच्ची को मिला नया जीवन । #UPPolice @Uppolice @dgpup @adgzonebareilly @CMOfficeUP @MoHFW_INDIA @InfoDeptUP @igrangebareilly @ANINewsUP @PTI_News pic.twitter.com/IjNVsChen6
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) August 29, 2020