Sunday, December 22, 2024
Homeप्रदेशमां ने नवजात बच्ची को कूड़े में फेंका,दरोगा की तत्परता से बच्ची...

मां ने नवजात बच्ची को कूड़े में फेंका,दरोगा की तत्परता से बच्ची को मिला नया जीवन

शाहजहांपुर : जब जन्म देने वाली मां ने नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में प्लास्टिक में रख मरने के लिये फेंक दिया,

तब उस बच्ची का फ़रिश्ता बन पहुँचे एक दरोगा ने बच्ची को समय पर अस्पताल ले जाकर उसको नया जीवन दिया,जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं।

मामला शाहजहांपुर जनपद के थाना कटरा का मामला है।जहां के कटरा जलालाबाद स्टेट हाईवे पर फीलनगर मोड़ के पास कूड़े के ढेर के बीच प्लास्टिक में रखकर नवजात बच्ची को रखा गया था।

जिसे वहाँ से गुजरने वाले लोगों ने देखा तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दिया,जहां मौके पर थाने पर तैनात उ0नि0 विनोद कुमार मौके पर पहुँचे।

तथा बच्ची की हालत को देखते हुये अस्पताल पहुँचाया जहां समय पर इलाज व देख-रेख होने पर बच्ची को नया जीवन मिला,अभी बच्ची अस्पताल में है तथा ठीक हालत में है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular