पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुये जिलाजीत यादव

0
1572

जौनपुर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जौनपुर जनपद के सिरकोनी निवासी जिलाजीत यादव(26) पुत्र स्व कामता यादव शहीद हो गये।

बुधवार सुबह इसकी सूचना परिजनों को मिली,घर पर उनकी मां और पत्नी और एक छोटा बच्चा है।गुरुवार शाम तक घर पर शव आने की उम्मीद है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.