Thursday, April 11, 2024
Homeकुशीनगर समाचारहाटाहेतिमपुर टोल बूथ को समाप्त करने को लेकर हाटा विधायक ने लिखा...

हेतिमपुर टोल बूथ को समाप्त करने को लेकर हाटा विधायक ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र

कुशीनगर  : NH-28 के मुजहना हेतिमपुर टोल बूथ को समाप्त करने को लेकर हाटा से विधायक पवन केडिया ने 23 नवम्बर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

जिसमें बताया है कि जनपद कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 पर कुल दो टोल प्लाजा स्थित है। इस मार्ग पर समीपवर्ती देवरिया जनपद की लगभग 01 कि०मी० की सीमा राजमार्ग को स्पर्श करती है।

इस वजह से एक टोल प्लाजा मेरे विधान सभा क्षेत्र स्थित मुजहना हेतिम में स्थापित किया गया है।

मुजहना हेतिम से 25 कि0मी0 पूर्व गोरखपुर में भी टोल प्लाजा स्थित है इतनी कम दूरी होने के बाद भी अव्यवहारिक ढंग से मुजहना हेतिम में टोल प्लाजा संचालित है, जिसे समाप्त किया जाना चाहिए

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि कृपया जनहित में पुनर्विचार करते हुए उक्त टोल बूथ समाप्त कराने की कृपा करें।

अब देखना है केंद्रीय मंत्री या इनका मंत्रालय कितने गंभीरता से मामले को लेता है।परन्तु इस टोल बूथ को समाप्त करने के मांग की आगाज कर विधायक पवन केडिया ने जरूर मामले को चर्चा में ला दिया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular