Thursday, April 10, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकप्तानगंजकप्तानगंज में हुये पटाखा फैक्ट्री हादसा मामले में चौकी प्रभारी सहित 03...

कप्तानगंज में हुये पटाखा फैक्ट्री हादसा मामले में चौकी प्रभारी सहित 03 पुलिसकर्मी निलंबित

कुशीनगर : बुधवार सुबह कप्तानगंज नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे अवैध पटाखा फैक्ट्री में विष्फोट व आग के मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने,

वहां के स्थानीय चौकी प्रभारी रितेश सिंह और 03 बीट पुलिस कर्मियों को निलंबित कर इस मामले में पुलिस की लापरवाही भूमिका की जांच के लिये सीओ कसया को जांच के लिये लगाया है।

जबकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने ना तो एसओ या एलआईयू पर गाज गिराया नाहि डीएम ने वहां के एसडीएम पर कोई कार्यवाही की है।

गौरतलब है कि हादसे में 04 लोगों की मौत तथा लगभग एक दर्जन लोग घायल हुये है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular