कुशीनगर : जिले के कप्तानगंज में एक पटाखा दुकान फैक्ट्री में आग लगने से जोरदार धमाका व भीषण आग लग गई।
जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग झुलसे है जिन्हें कप्तागंज सीएचसी भेजा गया है।
वही इसकी चपेट में आने से 04 लोगों के मौत होने की बात सामने आ रही है।
हालांकि अधिकारीरक रूप से पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने 03 की मौत तथा एक दर्जन घायल व एक कि हालत गंभीर हालत होने की बात कही है।
यह हादसा कप्तानगंज नगर पंचायत के बुचर टोला वार्ड नं 11 में बताई जा रही है।
इस समंध में ज्यादा जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा जल्द अपडेट करेगें…