बड़ी गंडक नहर की पटरी 125 मीटर धंसी,यातायात बाधित

0
1624
Kushinagar mahrajganj

कुशीनगर : कुशीनगर-महराजगंज जिले को जोडने वाली मुख्य पश्चिमी बडी गंडक नहर की पटरी खडडा क्षेत्र के गैनही जंगल के समीप लगभग 125 मीटर धसने से आवागमन बाधित हो चुका है।

इससे आसपास के ग्रामीण भी भयभीत,वही ख़बर लिखे जाने तक मौके पर अब तक कोई जिम्मेदार विभागीय अधिकारी नहीं पहुंचा था।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.