कुशीनगर : रविवार को दिनदहाड़े हाटा कोतवाली क्षेत्र के बाघनाथ चौराहे पर बाइक और ब्रेजा कार सवार बदमाशों ने एक स्कार्पियो को पहले ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया।
तथा नही रुकने पर फायरिंग कर दी हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत तो नही हुआ लेकिन इस दिनदहाड़े फायरिंग से लोगों में दहशत जरूर हुआ।
वही चौराहे पर एडीजी की काफिले को गुजरने के दौरान तैनात चौकी प्रभारी व पुलिस हरकत में आते तब तक वह फ़रार हो गये।
वही देर शाम पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जारी बयान में इस फायरिंग को पशु तस्करों द्वारा करने की बात कही।
वही अभी स्पष्ट नही है कि फायरिंग मामले में पुलिस यह पशु तस्करों को किस आधार पर कह रही है।
क्या इससे जुड़े लोग पकड़े गये है ? जिसका जबाब पुलिस को देना चाहिए।