रामकोला में महिला को अपहरण कर गैंगरेप करने का प्रयास

0
1863
breaking news

कुशीनगर : जिले के रामकोला थाना क्षेत्र से बड़ी ख़बर आ रही है। जहां एक गांव में खेत गयी दिव्यांग महिला का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने का प्रयास किया गया है।

पीड़ित द्वारा दोनों युवकों से डटकर सामना किया तथा शोर मचाया जिससे आवाज सुनकर ग्रामीण पहुँचे तथा वहां मौके से 02 युवकों को पकड़ा।

वही सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया तथा मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.