Tuesday, December 3, 2024
HomeUncategorizedएचएसआरपी नंबर प्लेट Online Apply,देवरिया-बलिया व मऊ के लिये

एचएसआरपी नंबर प्लेट Online Apply,देवरिया-बलिया व मऊ के लिये

जैसा कि आप सब जानते है सरकार ने सभी पुराने वाहनों जिनमे High Security Registration Number Plate (HSRP) नही है उनके लिये अनिवार्य कर दिया है।

इसी क्रम में नंबर प्लेट को लेकर कुछ राज्यों में सख्ती से पालन कराते हुये भारी भरकम चालान काटे जा रहे है तो कही अभी सरकार द्वारा राहत दिया गया है।यूपी की बात करें तो अभी यहाँ राहत है।

अगर आप देवरिया जनपद या बलिया व मऊ जनपद से है तो यह जानकारी आपके लिये वाकई मददगार होगी।

आइये जाने प्रक्रिया के बारे में यूपी में कई अधिकृत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नये HSRP नंबर प्लेट बन रहे है।

  1. Book my hsrp
  2. Make my hsrp
  3. Order your hsrp
  4. अन्य

इन दोनों पोर्टल के माध्यम से आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

HSRP के लिये कागज अनिवार्यता :

ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त आपसे केवल आपके वाहन का नंबर, इंजन नंबर, चेजिज नंबर मांगा जाता है जो आपके RC पेपर में दिया होता है।अन्य कोई दस्तावेज उपलोड नही करना पड़ता।

Online HSRP Apply Fee :

इसके लिये अभी ऑनलाइन भुगतान 365 से 370 के बीच लिया जा रहा।

वही होम डिलीवरी पाने के लिये 125* अतिरिक्त देने पड़ेंगे परन्तु यह सुविधा आपके जनपद के लिये नहीं है। आप को केवल 365 से 370 बीच ऑनलाइन अप्लाई कर भुगतान करा नंबर प्लेट गाड़ी एजेंसी में जाकर प्राप्त कर लगवा सकते है।

ऑनलाइन अप्लाई के कितने दिनों मिलेगा नंबर प्लेट ?

ऑनलाइन अप्लाई व भुगतान के बाद आपको कम से कम 15* दिन से ज्यादा समय लग सकता है।

नोट : गाड़ी कंपनियों का अलग-अलग पोर्टल है।जिनमे कुछ का लिंक नीचे दिया गया है।अथवा आप Siam.in पर विजिट कर सकते है।

हीरो बाइक के लिये क्लिक करेंbookmyhsrp.com पर Click

होंडा बाइक के लिये : makemyhspr.com पर Click

टीवीएस बाइक के लिये : orderyourhspr.com पर Click

अन्य के लिये विजिट करें : Siam.in पर Click

सूचना : यह केवल आपके जानकारी के लिये है जो ऑनलाइन उपलब्ध है। आप इसकी पुष्टि अवश्य कर ले।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular