Thursday, April 25, 2024
HomeTechजाने धरा सॉफ्टवेयर के बारे में,भू माफिया पर होगी सख्ती

जाने धरा सॉफ्टवेयर के बारे में,भू माफिया पर होगी सख्ती

यूपी सरकार भू-माफियाओं पर और सख्ती करने के लिए और सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से बचाने के लिए, एक सॉफ्टवेयर तैयार कराया है।

जिसका नाम धरा सॉफ्टवेयर (Dhara software) है। जिसको 14 जनवरी को मुजफरनगर में लॉन्च किया जायेगा।

क्या है फायदे :

इस धरा सॉफ्टवेयर की मदद से सरकारी जमीनों,ग्राम सभा की जमीनों,तालाब ग्रीन बेल्ट,व अन्य महत्वपूर्ण जमीनों की जानकारी को गूगल मैप से जोड़ा जायेगा।

यानी कि सभी सरकारी व ग्राम सभा तथा तालाब ग्रीन बेल्ट की जमीनों की एक पहचान ऑनलाइन हो जायेगी, तथा उसके किसी प्रकार के अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही करने में ऑफलाइन रेकॉर्ड देखने की जरूरत नहीं होगी।

FAQ : धरा सॉफ्टवेयर क्या है ?, Up dhara software,धरा सॉफ्टवेयर के फ़ायदे, up dhara software download , dhara software kya hai, google map, 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular