ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 02 की मौत,खड्डा थाना क्षेत्र का मामला

0
1893
Khadda kushinagar news

कुशीनगर : सोमवार को खड्डा थाना के गांव रामपुर गोनहा के समीप ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक सहित 02 की मौत हो गयी है।

बताया जा रहा है कि चालक जनपद महराजगंज से ईंट लेकर खड्डा होते हुए बिहार प्रान्त को लेकर जा रहा था।

समाचार लिखे जाने तक मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सका है।वही मौके पर पहुँचे खड्डा पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.