Thursday, April 11, 2024
Homeप्रदेशजाने दारोगा प्रशांत यादव के बारे में, विवाद सुलझाने गए जहां हुई...

जाने दारोगा प्रशांत यादव के बारे में, विवाद सुलझाने गए जहां हुई हत्या

आगरा : 24 मार्च को यूपी पुलिस के दारोगा प्रशान्त यादव को एक विवाद मामले में सुलझाने के दौरान एक पछ द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

वह 2015 बैच के उप निरीक्षक थे जो मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले थे।

जो अभी आगरा जनपद के थाना खंदौली में तैनात थे।जो जानकारी सामने आयी है उसके अनुसार थाना क्षेत्र के नहर्रा गांव में दो भाइयों के बीच खेत से आलू निकालने का विवाद था।

इसी मामले में दारोगा प्रशांत यादव गांव में पहुँच दोनों भाइयों का विवाद देख रहे थे कि इसी दौरान छोटे भाई ने गोली मार दी जिसमें दरोगा की मौत हो गयी।

वही अभी हत्यारा फ़रार है जिसको पकड़ने के लिये पुलिस की कई टीमें लगाई गई है।

वही इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए, परिवार को 50 लाख रुपये का सहायता राशि, एक परिजन की सरकारी नौकरी, दरोगा के नाम पर एक सड़क का नामकरण करने की बात कही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular