कुशीनगर सांसद जिले के 02 लंबित परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिले, पहल की मांग की

0
2485
Kushinagar mp meat pm modi

कुशीनगर : सांसद विजय कुमार दुबे 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर जिले के 02 लंबित परियोजनाओं को शुरू कराने को लेकर पहल करने को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें पहला मांग कुशीनगर के मैत्री परियोजना तथा दूसरा मांग गोरखपुर-कुशीनगर-पडरौना रेल मार्ग है। जिसका सर्वे कार्य 2017 मे ही हो गया था परन्तु धन के ना मिलने के कारण लंबित है।

अब देखना है सांसद द्वारा मामला प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाने के बाद इन परियोजनाओं पर क्या होता है ?

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.