Wednesday, February 12, 2025
Homeकुशीनगर समाचारचंडीगढ़ से होली पर कुशीनगर आ रही बस की शाहजहांपुर में हुई...

चंडीगढ़ से होली पर कुशीनगर आ रही बस की शाहजहांपुर में हुई दुर्घटनागस्त, 02 की मौत ,दर्जनों घायल

कुशीनगर : होली के मौके पर अपने परिजनों के बीच आ रहे दर्जनों लोगों का बस के अनियंत्रित होकर पलटने से घायल हुये है वही इसमें 02 लोगों की जान चली गयी है।

दुर्घटनाग्रस्त बस में रोजगार के लिये बाहर गये कुशीनगर, देवरिया व गोरखपुर के लोग सवार थे, जो चंडीगढ़ से बस द्वारा आ रहे थे कि यूपी के ही जिला शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र तिलहर के अंतर्गत एक पेट्रोल पंप से आगे बस सं0 यूपी 31 ए टी 1688 अनियंत्रित होकर पलट गई।

मौके पर स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा राहत बचाव शुरू कर बस में फसे लोगों को निकाल गया।

जिसमें 02 लोग के मौत होने की पुष्टि आधिकारिक रूप से हुई है।वही अन्य दर्जन लोगों को अस्पताल में ईलाज जारी है।

मृत 02 लोगों में एक कि पुष्टि कुशीनगर निवासी गणेश (30) के रूप में हुई है।जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान की जानकारी हमें नही मिल पाया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular