कुशीनगर : शुक्रवार को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा धर्मशाला रोड पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति दिनेश सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह साकिन मटिहनियां खुर्द थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को कोविड –19 के नियमों व शर्तों का उलंघन करते हुये धर्मशाला रोड स्थित अपने दुकान के सामने बिना मास्क का घुमते हुये पकड़ा गया।
उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी बिना मास्क के घुमने पर 1000/-रुपये का चालान किया गया था। आज दिनांक 07.05.2021 को पुनः कोविड -19 के नियमों व शर्तों का उलंघन करते हुये बिना मास्क के पकड़े जाने पर एसएचओ अनुज कुमार सिंह द्वारा 10,000 रुपये का चालान किया गया है।