कुशीनगर : कुशीनगर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके तथा क्षेत्र में युवाओं के बीच लोकप्रिय युवा नेता राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी भईया सोमवार को अपने समर्थकों संग समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
इसके पूर्व यह बहुजन समाज पार्टी थे जिन्हें बसपा पार्टी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुये पार्टी से बाहर कर दिया था।
जिसके बाद भी विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्याओं व मुददों को लेकर आंदोलन किया।कोरोना काल मे जरूरमंद तक आवश्यक मदद पहुँचाई।
हालांकि की अब देखना है कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में इन्हें समाजवादी पार्टी में टिकट किस विधानसभा से मिलता है या नही। और अगर मिलता है तो कहां से ? क्योंकि कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र से पहले ही पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी की दावेदारी मजबूत है।