Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार रामकोला कुशीनगर में एक घर से निकले 40 से अधिक जहरीले सांप

कुशीनगर में एक घर से निकले 40 से अधिक जहरीले सांप

1
1167
Kushinagar news

कुशीनगर : जिले के रामकोला  क्षेत्र के गांव अमडरिया गांव के विनोद गुप्ता के घर से 40 से अधिक जहरीले कोबरा(गेहुअन) निकले।

एक साथ इतने साँप व अंडे मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद वहां जुटी भीड़ द्वारा सभी सर्प को मार दिया गया।

लेकिन अभी भी लोग और साँप होने की आंशका जता रहे है।

Advertiseing

दरअसल बताया जा रहा है कि गृह स्वामी विनोद गुप्ता के घर शुक्रवार को सर्प निकले जिसे मार दिया, लेकिन फिर शनिवार को भी सर्प दिखे,

जिस पर खुदाई के दौरान सर्पों का पूरा बड़ा कुनबा मिला जिसमें बच्चें व अंडे शामिल थे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

1 COMMENT