यूपी में अब शनिवार साप्ताहिक बंद खत्म, अब खुलेंगी दुकानें

0
785
Shanivar ko khulegi dukan

लखनऊ : यूपी सरकार ने प्रदेश में जारी 02 दिनों के साप्ताहिक बंदी से राहत देते हुये, शनिवार के बंदी को अब खत्म कर दिया है।

वही रविवार को पूर्व की तरह दुकानें बंद रहेंगी, इससे यकीनन व्यापारियों व दुकानदारों को लाभ होगा वही आमजन को आवश्यक ख़रीदारी में सहूलियत होगी।

सरकार की ओर से यह आदेश अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा जारी किया गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.