पडरौना में बीजेपी कांग्रेस और निर्दल प्रत्याशी पर कोविड प्रोटोकॉल सहित आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

0
725
Manish jaiswal bjp padrauna mla candidate

कुशीनगर : 10 मार्च को जिला मुख्यालय पर आधा दर्जन से अधिक विभिन्न राजनीतिक दलों के और निर्दल प्रत्याशी ने नामांकन किया।

वही पडरौना विधानसभा के 03 प्रत्याशियों पर कोविड गाइडलाइंस तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में पडरौना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।

जिनमें बीजेपी के प्रत्याशी मनीष जायसवाल उर्फ मंटू जायसवाल, कांग्रेस के मुo जाहिरुदीन अंसारी, तथा निर्दल प्रत्याशी अंशुमान बंका शामिल है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.