Saturday, April 13, 2024
Homeगोरखपुरगोरखपुर में पुलिस के जवानों पर किया गया हमला, आतंकी घटना

गोरखपुर में पुलिस के जवानों पर किया गया हमला, आतंकी घटना

गोरखपुर : रविवार शाम को गोरखनाथ मंदिर में हुये पुलिस कर्मियों पर हमले को सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक गम्भीर साजिश का हिस्सा है और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह आतंकी घटना बताया है।

हमले में घायल 03 पुलिस कर्मी जिनमें 02 पीएसी व 01 नागरिक पुलिस है। जिनका ईलाज जारी है।उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच लाख रूपये इनाम के रूप में दिए जाने की घोषणा हुई है।

वही इस मामले की जांच मुख्यमंत्री ने यू०पी० ए0टी0एस0 को दिए जाने का निर्देश दिया गया है साथ ही साथ यू०पी०ए०टी०एस० व यू०पी०एस०टी०एफ दोनो एजेंसियों को घटना के अनावरण हेतु संयुक्त रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

क्या है मामला – मामला यह है कि रविवार शाम को एक युवक जिसका नाम अहमद मूर्तजा है।जो

गोरखनाथ मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहा था।कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस ने रोका जिस पर वह धारदार हथियार से पुलिस पर हमला कर दिया।

जिसमें 03 कर्मी घायल हुये वही उसे बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular