Advertiseing
Home ब्लॉग संतोष कुमार मिश्रा बने कुशीनगर के नये एसपी,पढ़े पूरी ख़बर..

संतोष कुमार मिश्रा बने कुशीनगर के नये एसपी,पढ़े पूरी ख़बर..

0
6884
kushinagar sp

कुशीनगर : 30 जुलाई को प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

जिनमे कुशीनगर जनपद भी शामिल है, कुशीनगर में अब पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी संतोष कुमार मिश्रा (आईपीएस) को मिली है।

जो 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी है,जो अभी ट्रेनिंग और सुरछा लखनऊ में बतौर एसपी तैनात थे।

Advertiseing

श्री मिश्रा बिहार के पटना जनपद के रहने वाले है तथा इन्होने स्नातक में बीटेक (ME) किया है।

वही जिले में लोकप्रिय धवल जायसवाल आईपीएस को सरकार ने फतेहपुर जनपद का नया एसपी बनाया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS